Madhya Pradesh Minister PC Sharma has given a weird reason On new motor vehicle act,whereas state will issue notification after studying it sspot-fine
देश के राज्यों में एक सितंबर से लागू होने वाला सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट-2019 मध्यप्रदेश में लागू नहीं हो रहा है. प्रदेश पुलिस इस एक्ट को अमल में लाने के लिए तैयार नहीं है. मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक मध्यप्रदेश अपने पड़ोसी राज्यों में लागू कंपाउंड फीस का अध्ययन करने के बाद इस एक्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा.वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा ने इस मामले पर एक बहुत ही अजीबोगरीब तर्क दिया. उनका कहना है कि इस नए प्रवधान में जुर्माने की राशि बहुत ज्यादा है.
#MotorVehicleAct #TrafficDepartment